Ghaziabad: ‘‘लख-लख बार शुक्राना! मेरे लिए फरिश्ता हैं आप’’

Ghaziabad News
‘‘लख-लख बार शुक्राना! मेरे लिए फरिश्ता हैं आप’’

समय से इलाज कराकर महिला का हाथ कटने से बचाया

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपने मुर्शिद-ए  कामिल, पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए, करीब 163 मानवता भलाई के  कार्यों को करने में दिन-रात जुटे हुए हंै। इसी क्रम में नया गाजियाबाद रजापुर ब्लॉक की साध-संगत ने एक जरूरतमंद महिला के हाथ का  समय से उपचार (आॅपरेशन)  कराकर उसका हाथ कटने से बचाया और आॅपरेशन के दौरान जरुरत अनुसार रक्तदान भी किया।
यह जानकारी जिम्मेवार हरदीप सिंह  इन्सां ने दी। Ghaziabad News

मानवता की मिसाल बने डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

उन्होंने बताया कि इस कार्य में  बहन बीना  इन्सां, राजकुमारी इन्सां, 85 मैंबर जय भगवान इन्सां और 85 मैंबर रोबिन इन्सां का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि सबसे पहले यह मामला बीना इन्सां के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल उसकी मदद अपने स्तर पर शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि शुरूआत  में पीड़ित महिला कांति को वह खुद बीना इन्सां, सतीश नेहरा, बिमलेश इन्सां के साथ सफदरजंग अस्पताल दिल्ली लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने सभी टेस्ट आदि कराए और उन्होंने बोल दिया कि मरीज का हाथ काटना पड़ेगा। यह सुनकर पीड़ित महिला भी परेशान हो गई और उसने वहां उपचार कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद सभी उनको वापस गाजियाबाद लेकर आ गए और उनका उपचार गाजियाबाद के आनंद अस्पताल में शुरू कराया गया। Ghaziabad News

अस्पताल में उनके हाथ का उपचार किया गया और यहां उनके हाथ का सफल ऑपरेशन हो गया । उनका हाथ काटने की जरुरत नहीं पड़ी। उनको ऑपरेशन के दौरान रक्त की जरुरत पड़ी थी, जिसे प्रेमी संजय इन्सां ने देकर सहयोग किया था। वह महिला फिलहाल सही है। हाथ का सफल ऑपरेशन होने के उपरान्त पीड़ित महिला कान्ति निवासी प्रताप नगर गाजियाबाद ने सभी साध संगत का आभार प्रकट करते हुए, पूज्य गुरु जी का भी कोटि- कोटि धन्यवाद किया। उसने कहा कि लख-लख बार शुक्राना! मेरे लिए फरिश्ता हैं आप और धन्य है ऐसे गुरु जो आपको ऐसी मानवता भलाई करने की शिक्षा देते हैं, जिन पर आप खरा उतरते हैं।  Ghaziabad News

इस कार्य में ब्लॉक प्रेमी सेवक जितेन्द्र कसाना इन्सां, इंद्र इन्सां, क्षेत्री प्रेमी सेवक राधेश्याम इन्सां, राजेंद्री इन्सां,नीतू शर्मा इन्सां, कमलेश इन्सां आदि ब्लॉक की साध-संगत का सहयोग रहा। इस कार्य की क्षेत्र में सभी ने खूब सराहना की।

रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, नहीं हुई पहचान