खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय नेटबॉल महिला इंटर कॉलेज टूर्नामेंट का शुभारंभ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर आरपी गर्ग व कॉलेज प्रबंधन समिति सचिव नीरज दहिया दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ.दर्शना ने बताया कि टूर्नामेंट में मेजबान कन्या महाविद्यालय की टीम, टीकाराम पीजी कॉलेज सोनीपत, एमकेजेके कॉलेज रोहतक, सैनी कॉलेज रोहतक और जाट कॉलेज रोहतक की टीमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात विजेता टीमों के खिलाड़ियों का चयन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की टीम के लिए ट्रायल लिया जाएगा। Kharkhoda News
इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना के साथ खेलने की अपील की। जीत की परवाह किए बिना खिलाड़ी को हमेशा अपने परिश्रम पर व लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना ही उद्देश्य होना चाहिए। यदि लक्ष्य निर्धारित कर खिलाड़ी मैदान में उतरेगा तो निश्चय ही सफलता प्राप्त करेगा। पहला मैच एमकेजेके रोहतक और सैनी कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया जिसमें 14-19 के स्कोर से सैनी कॉलेज रोहतक विजेता रहा। दूसरा मैच टीकाराम पीजी कॉलेज सोनीपत और जाट कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया जिसमें 27-23 से टीकाराम कॉलेज सोनीपत ने विजय प्राप्त की। तीसरा मैच मेजबान टीम और सैनी कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया इसमें 30- 25 के स्कोर से कन्या कॉलेज खरखौदा ने विजय प्राप्त की। चौथा मैच जाट कॉलेज रोहतक और सैनी कॉलेज रोहतक के बीच खेला गया जिसमें 21-20 के स्कोर से सैनी कॉलेज ने विजय प्राप्त की। Kharkhoda News
फाइनल मैच टीकाराम पीजी कॉलेज सोनीपत और कन्या महाविद्यालय खरखौदा के बीच खेला गया जिसमें 25-22 के स्कोर से टीकाराम पीजी कॉलेज की टीम ने विजय प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर के पुरस्कृत कियाl। कन्या महाविद्यालय खरखौदा की प्रबंधन समिति द्वारा सभी टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आरपी गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत दोनों ही खेल का एक हिस्सा है । सभी खिलाड़ियों को कठोर अभ्यास और समर्पण के साथ खेलना चाहिए खेलों में भविष्य उज्जवल है और प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ किसी एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। Kharkhoda News
ताकि उसमें वह अपना करियर भी बना सके । आज सरकारे भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरींयों से लेकर इंटरनेशनल स्तर तक बहुत सारी सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान कर रही है। खिलाड़ी उनका लाभ उठाएं और अनुशासन में रहते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नाम कमाए । उन्होंने खिलाड़ियों को शिक्षा ,खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया और किसी भी अपनी एक स्किल को विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय भी खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करता है। प्रबंधन समिति सचिव नीरज दहिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सभी टीम के इंचार्ज डॉ. सुमन मान, डॉ. मनीषा हुड्डा, डॉ.नितेश, डॉ.नवीन, दीपक, रॉबिन, प्रवीण, सौरभ, टीम कोच आदित्य, नरेंद्र और नितिन सुमित्रा, रेखा, ज्योति, कर्मवीर, परमवीर, मुकेश को सम्मानित किया गया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– गन्ने का सर्वाधिक भाव देने वाला हरियाणा पहला राज्य: अरविंद शर्मा