17 जोनों में 11 गेट बनाए गए
- 350 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए
सूरजकुंड (सच कहूँ/सागर दहिया)। 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में मेला प्रबंधन द्वारा दर्शकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर व्यवस्था की गई है। मेला परिसर को अलग-अलग 17 जोनों में बांटा गया है। जहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को लगाया गया है, ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी ना रहे। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अलग-अलग प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लगाए गए हैं। मेला परिसर के अंदर अलग-अलग कुल 11 गेट भी बनाए गए हैं तथा 24 पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा दर्शकों से कोम्यूनिकेट किया जा रहा है। मेला परिसर में लगभग 350 हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे तो अलग- अलग क्षेत्र में काम कर ही रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– जानें, चाय की खेती कैसे करें, भारत में यह खेती कब, कहां और कैसे होती है? | Chai Ki Kheti
साथ में प्रशासन, पुलिस व ट्यूरिज्म निगम के अधिकारी भी तुरंत आपसी तालमेल करके लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध कर रहे हैं। इस बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका टेलीफोन नंबर 0129- 2982064 है। जहां बेहतर तालमेल करके संबंधित जॉन के क्षेत्र के नोडल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को इस तुरंत अवगत करवा कर सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं। बता दें कि मेले में बेस कंट्रोल रूम गेट नंबर 1 व वीआईपी गेट के लगभग मध्य में और बड़ी चौपाल के पीछे बनाया गया है। जहां पर ओवरआॅल इंचार्ज डीएसपी सुरेश कुमार को लगाया गया है। इंचार्ज मेला तेजपाल सिंह सब इंस्पेक्टर हैं। जबकि कम्युनिकेशन आॅफिसर सतीश कुमार सब इंस्पेक्टर को लगाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।