तेजी से काम कर रही है पर्यावरण कमेटी
उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में उदयपुर अंचल के कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य को टाईगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण द्वारा विशेषज्ञों की एक कमेटी तैयार की है। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण की वन उप महानिरीक्षक डॉ. सोनाली घोष ने आदेश जारी कर चार सदस्यीय यह एक्सपर्ट कमेटी गठित की है। जारी पत्र के अनुसार सांसद दीयाकुमारी द्वारा भेजे गए अर्धशासकीय पत्र के संदर्भ में गठित इस कमेटी में रिटायर्ड आईएफएस आर एन मेहरोत्रा, रिटायर्ड आईएफएस एनके वासु एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान में टाईगर सेल में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ. कौशिक बनर्जी को सदस्य तथा राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय नागपुर के सहायक वन महानिरीक्षक हेमंत कामडी को समन्वयक सदस्य नियुक्त किया है।
पर्यावरण प्रेमियों द्वारा उठाई जा रही मांग को बल मिलेगा: राहुल भटनागर
यह कमेटी कुंभलगढ़ अभयारण्य में वर्तमान मानवीय बस्तियों की स्थिति, टाईगर के अनुकूल पयार्वास, बाउंड्री, लेंडस्केप कनेक्टिविटी, अतिक्रमण की स्थिति इत्यादि समस्त बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। इधर, कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाईगर रिजर्व घोषित करने की संभावनाओं को तलाशने के लिए एक्सपर्ट्स की समिति गठित करने के निर्णय पर उदयपुर के रिटायर्ड सीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) राहुल भटनागर ने खुशी जताई है और कहा कि इससे कई वर्षों से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और पर्यावरणप्रेमियों द्वारा उठाई जा रही मांग को बल प्राप्त होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।