Tibetan Market: ”तिब्बती मार्केट करती है व्यापारियों का व्यापार प्रभावित”

Hanumangarh News
Tibetan Market: ''तिब्बती मार्केट करती है व्यापारियों का व्यापार प्रभावित''

Tibetan Market: रेडिमेड वस्त्र का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की बैठक

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन बाजार में रेडिमेड वस्त्र का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों की बैठक बुधवार को जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में जीवतराम नंदा व चेतनराम भदरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रेडिमेड वस्त्र एसोसिएशन का गठन करते हुए हरिओम सहगल को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा पवन गर्ग को उपाध्यक्ष, अनिल मित्तल को कोषाध्यक्ष, जिम्मी गर्ग को सचिव, गंगूराम महाजनी को विधि मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। सक्रिय सदस्यों के रूप में अंकुश बतरा, बलकरण सिंह, दीपक, आशीष डागा को शामिल किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों को माला पहनाकर बधाई दी गई। Hanumangarh News

बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापारिक मुद्दों को तत्परता व सबके सहयोग से हल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि सभी व्यापारी अपना व्यापार सुचारू रूप से कर सकें। नवनियुक्त अध्यक्ष हरिओम सहगल ने कहा कि हर सदस्य स्वयं को अध्यक्ष समझे। अगर किसी व्यापारी के सामने कोई समस्या पैदा होती है तो उसके साथ खड़े हों। उन्होंने निष्ठा से जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में हर साल सर्दी के मौसम में शहर में लगने वाले तिब्बती मार्केट का मुद्दा छाया रहा।

जल्द से जल्द होगा इस समस्या का समाधान

व्यापारियों का कहना था कि तिब्बत से आने वाले लोग तीन-चार माह तक सारा व्यापार कर यहां से चले जाते हैं। उनका कोई खर्च नहीं होता। तिब्बती मार्केट की वजह से स्थानीय व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। नवनियुक्त अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में राकेश गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे। Hanumangarh News

BCCI Secretary Jay Shah: जय शाह छोड़ सकते हैं बीसीसीआई का सचिव का पद, ये है खास वजह : रिपोर्ट