टिब्बी में जमकर बरसे मेघा, दर्ज की गई 52एमएम बारिश

Rain in Tibby

फसलों को कहीं नुक्सान, कहीं फायदा

टिब्बी (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय कस्बे सहित इलाके में गुरुवार अपराह्न तीन बजे मौसम के बदले अचानक मिजाज के बाद जमकर मेघा बरसे। बारिश से गांव की सड़कें-गलियां बरसाती पानी से लबालब भरी नजर आई। तहसीलदार श्याम सुंदर बैनिवाल ने बताया की टिब्बी 52एम एम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से फसलों को कहीं नुकसान तो कहीं फायदा हुआ है। किसानों ने बताया की धान की फसल के लिए बारिश वरदान बनकर बरसी है तो नरमा-कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि इस वक्त नरमा-कपास की फसल पूरे परवान थी, टिड्डे और फूल-गुड्डिया नीचे गिर गई है। बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली । समाचार लिखे जाने तक टिब्बी में रिमझिम बारिश का दौर जारी था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।