फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना पड़ा महंगा, पौने 5 लाख की मारी ठग्गी

Ludhiana News
फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाईन अप्लाई करना पड़ा महंगा, पौने 5 लाख की मारी ठग्गी

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। यहां एक व्यक्ति को हल्दी राम (Haldiram’s) की फ्रेंचाइजी ऑनलाईन अप्लाई करनी इस कदर महंगी पड़ गई कि ठग्गों ने उससे पौने 5 लाख रूपये हड़प लिए। अपने साथ ठग्गी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। Ludhiana News

जानकारी के अनुसार करतार सिंह पुत्र बेअंत सिंह निवासी गांव भैनी साहब (लुधियाना) ने बताया कि उसने 16 सितंबर को हल्दी राम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अजय कुमार निवासी बारासत- 2 नॉर्थ बंगाल व सोम्या रंजन निवासी उडीसा के पास आॅनलाईन अप्लाई किया था। जिसके बाद एक फार्म पर 85 हजार रुपये टोकन मनी के तौर पर उसने 18 सितंबर को उक्त लोगों को जमा करवा दिए। इतना ही नहीं 25 सितंबर को 3 लाख 90 हजार रुपये की एग्रीमैंट फीस भी उक्त दोनों लोगों ने अपने खाते में जमा करवा ली। करतार सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को फिर से उक्त लोगों ने उससे 6 लाख 50 हजार रुपये की मांग की तो उसे मामला संदिग्ध लगा, जिस कारण साढे 6 लाख रूपये की मांगी रकम उसने जमा नहीं करवाई। Ludhiana News

करतार सिंह ने बताया कि अजय कुमार व सोम्या रंजन ने उससे 4 लाख 75 हजार रुपये की आॅनलाईन ठग्गी मारी है, जिस संबंधी 28 सितबंर 2023 को उसने पुलिस के पास शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। जांच अधिकारी इंस्पैक्टर अमनदीप सिंह का कहना है कि करतार सिंह के बयानों पर पुलिस ने अजय कुमार खरावर व सौम्या रंजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि इस आॅनलाईन ठग्गी मामले में वांछित आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– तीन घंटे बंद रहेगी कण्डेला व कसेरवा कलां बिजलीघर की आपूर्ति