सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Bullet Motorcycle Pataka Challan: राजगढ थाना पुलिस ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए तेज आवाज में सायरन व बुलेट मोटरसाईकिल से पटाखे बजाते हुए घूम रहे तीन आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तारकर बुलेट मोटरसाईकिल को जब्त करने की कार्यवाही की है। थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि राजगढ थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक बुलेट मोटरसाईकिल पर तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए तेज आवाज में सायरन व मोटरसाईकिल से पटाखे बजाते घूम रहे है, जिस पर मौके से तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर बुलेट मोटरसाईकिल को जब्त कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। Sadulpur News
उन्होंने बताया कि सुनील कुमार हैड कास्टेबल को मिली सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तो तीन युवकों को भंवरलाल हैडकानि ने एक बुलेट मोटरसाईकिल नंबर आरजे 07 जीएस 5830 को कागजात के अभाव में सीज कर रखा था व तीनों मोटरसाइकिल सवार लडक़े भंवरलाल हैडकानि के साथ मोटरसाईकिल सीज करने का विरोध कर रहे थे। जिस पर बुलेट मोटरसाईकिल को जब्त कर पुलिस ने आरोपी अल्ताफ पुत्र सगीर चौहान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नंबर 24 कस्बा राजगढ, समीर पुत्र मुस्ताक उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 23 कस्बा राजगढ व साहिल पुत्र अयुब सब्जी्फरोश उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 20 कस्बा राजगढ धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– भारत-चीन के अधिकारियों की बैठक शीघ्र