ट्रैक्टर-ट्राली सवार 17 लोग जा रहे थे श्री हरमंदिर साहिब
- सरहाली के पास हुआ हादसा
तरनतारन। जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा सरहाली के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्राली में पीछे से ट्रैक्टर-ट्राले द्वारा टक्कर मारने से तीन युवकों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फरीदकोट जिले के गाँव गंदारा के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह ने बताया कि श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर जाने के लिए बुधवार शाम 7 बजे गाँव से ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर 17 लोग रवाना हुए। ट्रैक्टर को अमरजीत सिंह का पोता शरनप्रीत सिंह (22) चला रहा था। रात करीब 12:10 बजे ट्रैक्टर ट्राली जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा सरहाली के पास पहुंची।
यहां फलाईओवर के पीछे हरिके पत्तन की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राले ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गुरभेज सिंह (20) पुत्र बलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (25)पुत्र जरनैल सिंह और गांव डोडे वांदर निवासी काला सिंह कबाडिया पुत्र जग्गर सिंह की मौत हो गई। वहीं मुख्तार सिंह (21), गुरभेज सिंह (21), जोनी सिंह (35), जोगिंदर सिंह (32), संदीप सिंह (22), शेरु सिंह (25), सुखदेव सिंह (20), हरजीत सिंह (23), गुरविंदर सिंह (22), सुखबीर सिंह (28), कुलवंत सिंह (35), जश्न सिंह (17) घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद थाना सरहाली कलां के एसएचओ चरण सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सिविल अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए यहां से 8 मरीजों को अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।