डबवाली में तीन युवक अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार

Sirsa News
सरसा में बाइक चोरी करने के दो आरोपी धरे

डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। चौटाला चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान गांव मट्टदादू क्षेत्र से तीन युवकों को अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है। चौटाला चौकी पुलिस प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम डबवाली से गांव मट्टदादू से तीन युवक बाइक पर सवार होकर लूट करके भागने बारे सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी के दौरान गांव चौटाला से संगरिया रोड पर भारतमाला रोड के बने पुल से पुराने बाइपास की तरफ मौजूद थे। Dabwali News

इस दौरान गांव चौटाला की ओर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आते दिखाई दिए। युवकों ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर एकदम अपना बाइक मोड़कर वापिस भागने की कोशिश की। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर तीनों युवकों को काबू करके तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार उर्फ नंदा पुत्र रामकुमार, विवेक पुत्र संस्करण व सतीश पुत्र रणबीर निवासी चौटाला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। Dabwali News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रिया सहारण ने कर दिया कमाल! झटके 4 ब्रॉन्ज