अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जंगली जीव सुरक्षा विभाग की टीम ने एक वन्य जीव प्रेमी द्वारा वीडियो वायरल किए जाने के बाद जंगली तोतों के बच्चों को पकड़ने (Abohar News) वाले तीन युवकों को काबू कर उनके खिलाफ विभागीय नियमों के अधीन मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने नेशनल नेटबाल प्लेयर श्वेता इन्सां को किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार वन रेंज अधिकारी मंगत राम ने बताया कि गांव दलमीरखेड़ा निवासी राजिन्द्र सिंह पुत्र मनजीत सिंह ने 24 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल करते हुए दिखाया था कि गांव दलमीरखेड़ा में मलूका नहर के किनारे तीन युवक पेड़ों की खोड से जंगली तोतों के छोटे-छोटे बच्चों को निकालकर लिफाफों में डाल रहे थे। राजिन्द्र सिंह ने उक्त वीडियो के माध्यम से इन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
मंगत राम ने बताया कि इसी वीडियो के आधार पर इन युवकों की गिरफतारी (Abohar News) के लिए दो टीमें बनाई गई जिसमें ब्लाक अधिकारी कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, वनगार्ड शिवालका रानी, खुशवंत सिंह, कुलविंदर कौर, सहीराम, महल सिंह को शामिल किया गया, जिन्होंंने अपनी जांच पड़ताल में पाया कि यह तीनों युवक सीडफार्म पक्का के रहने वाले है जिनकी पहचान छिंद्रपाल पुत्र बलवीर सिंह, मेजर सिंह पुत्र छिंदा सिंह, सिमरजीत सिंह पुत्र सोना सिह के रुप में हुई। उन्होंने उक्त सभी युवकों के घर गत दिवस दबिश दी तो यह युवक वहां से फरार थे। आज विभागीय आदेशों पर गांव की पंचायत और उनके परिवार ने इन तीनों युवकों को विभाग को सौंप दिया। विभाग ने इनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।