खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। World Wrestling Championships:: वर्ल्ड अंडर 23 रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि 21 से 26 अक्तूबर को अलबेनिया में आयोजित होगी के लिए प्रताप स्कूल के 3 पहलवानों आकश पुनिया 72 किग्रा, करण 77 व नितेश 97 का चयन हुआ है। इन तीनों पहलवानों ने नेशनल अंडर 23 रैसलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News
नितेश 4 बार इंटरनेशनल व 9 बार नेशनल लेवल पर, आकाश पुनिया 3 बार नेशनल लेवल व करण 2 बार नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों ने रैसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर 64 नेशनल लेवल पर 368 पदक प्राप्त किया है। तीनों पहलवानों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, रैसलिंग कोच संदीप, प्रदीप व अंकित मलिक ने स्वागत किया। सभी ने पहलवानों को बधाई दी तथा वर्ल्ड रैसलिंग चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कल्पना स्कूल की अंशु ने जूनियर नेशनल जिला ट्रायल एथलीट में जीता स्वर्ण पदक