इंफाल (एजेंसी)। मणिपुर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में चार किलो मादक पदार्थ के तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि तेंगनौपाल जिला के मोरेह मिशन वेंग वार्ड नंबर 2 निवासी निखोनेंग खोंगसाई के आवास से 2.700 किलोग्राम वजन के 65 साबुन के डिब्बे जब्त किए, जिसमें मादक पदार्थ थे। पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में गश्त कर रही मोरेह की नारकोटिक सेल की टीम ‘बी’ ने एक महिला को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा।
इसके बाद वह महिला पुलिस को देखकर एक घर के अंदर भागी। इसके बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया और आरोपियों ने साबुन के डिब्बे जब्त कर लिए। वहीं, एक अन्य घटना में पुलिस ने चुराचांदपुर के खेंजंग गांव में सैकुल निवासी नेमगनेहोई हाओकिप और तुइबोंग निवासी नेम हाओकिप नामक दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से साबुन के 100 डिब्बों में 1.26 किलोग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन नंबर 4 जब्त किया।इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।