रतनगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Ratangarh News: रतनगढ कस्बे में फर्जी एसीबी और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डरा धमका कर ज्यादती कर रहे तीन लोगों को रतनगढ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा तीनों शातिर बदमाशो के कब्जे से पुलिस ने दो गाडिय़ा भी जब्त की है। थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि शनिवार रात संगम चौरहा स्थित एक मसाज सेन्टर व होटल पर श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धंधेरू गांव निवासी 54 वर्षीय सीताराम मेघवाल, रतगढ के हरदेसर निवासी 34 वर्षीय आशुतोष मेघवाल व नेछवा थाना इलाके के 40 वर्षीय संजय चारण खुद को एसीबी के अधिकारी बताकर शराब के नशे में लोगों के साथ ज्यादती कर रहे थे। Ratangarh News
सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस को भी एसीबी के अधिकारी होना बताया। आरोपियों ने अपनी दो कारों पर भी नेशनल एन्टी करप्शन की प्लेट लगा रखी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार शाम एसडीएम के निवास पर पेश किया गया। Ratangarh News
यह भी पढ़ें:– ट्यूब्वैल के लिए कुआं खोदते वक्त अचानक जमीन से लावे के तरह निकलने लगा पानी