Road Accident: पातड़ां-समाना हाईवे पर भिड़े तीन वाहन, कई गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

Patiala News
Ghagga News: हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहन। तस्वीर: मनोज गोयल

किसान नेता डल्लेवाल की जांच के लिए जा रही थी डॉक्टरों की टीम, हुआ हादसा, रहा बचाव | Patiala News

घग्गा (सच कहूँ/मनोज गोयल)। Ghagga News: बुधवार सुबह पातड़ां- समाना रोड पर गांव मवीकलां के नजदीक एक भयानक सड़क हादसा घटित हो गया, जिसमें 3 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व गंभीर घायलों को मौके पर सिविल अस्पताल समाना में पहुंचाया गया। Patiala News

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह राजेन्द्रा अस्पताल पटियाला से 5 डॉक्टरों की टीम खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के चैकअप के लिए जा रही थी तो अचानक पातड़ां -समाना रोड पर गांव मवीकलां के नजदीक सामने से पातड़ां की तरफ से आ रही एक स्कोरपियो गाड़ी जो कि गलत तरफ से सामने से आ रही डॉक्टरों की बोलैरो गाड़ी व पीछे से आ रही एक और प्राईवेट कार से टकरा गई। इस भयानक हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए व घायलों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल समाना पहुंचाया गया। इस हादसे में डॉक्टरों की टीम का बचाव रहा, जिनको बाद में एम्बूलैंस की मदद से खनौरी बॉर्डर पहुंचाया गया। Patiala News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में छोटे बढ़े ने रोका बुजुर्ग पिता का दाह संस्कार, हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया