श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। Muktsar News: जिला श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना आईपीएस सीआईए ने नशा तस्करों और शरारती तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान स्टाफ मलोट की पुलिस टीम ने 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 चोरी के मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन बरामद किए।
इस संबंध में एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सीआईए, मलोट 2 के प्रभारी कुलबीर चंद शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने निकटवर्ती दानेवाला चौक मलोट में संदिग्धों की तलाश की। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि गुरदास सिंह पुत्र मंगल सिंह, गोशवीर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव हिम्मतपुरा बस्ती मलोट और जसप्रीत सिंह पुत्र गोरा सिंह निवासी गांव मलोट जो वाहन चोरी करने के आदी हैं। Muktsar News
पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान उक्त व्यक्तियों को चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। शहर पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मलोट गांव की शुगर मिल के पास एक सुनसान कमरे व झाड़ियों में 7 और चोरी की मोटरसाइकिलें छिपा रखी हैं। जिस पर पुलिस ने इन गिरोह के सदस्यों से कुल 8 मोटरसाइकिलें व 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, जिस पर और भी खुलासे होने की संभावना है। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– 6 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया 5 टन स्लीट लोहा बरामद