विधायक गौतम के आवास के नजदीक तीन संदिग्ध पकड़े

2 arrested with 8 kgs of doda pop - Sach Kahoon Hindi News

पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ा, गाड़ी इंपाउंड

नारनौंद (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे की गौतम कॉलोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी एक गाड़ी व तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद तीनों युवकों को छोड़ दिया। जबकि गाड़ी को पुलिस ने इंपाउंड कर लिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है कि आखिरकर ये युवक यहां पर किस मकसद से आए हुए थे।  गौतम कॉलोनी में जेजेपी के विधायक रामकुमार गौतम के आवास के आसपास एक गाड़ी आकर रूकी और गाड़ी के आगे व पीछे लगी नंबर प्लेटों पर गिली मिट्टी लगाई हुई थी। ताकि गाड़ी के नबंरों की पहचान न हो सके। गाड़ी गौतम कॉलोनी में ही एक दो जगह पर घूमती दिखाई दी।

कॉलोनी वालों को युवकों पर शक हो गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने में ले जाया गया। पुलिस ने तीनों युवकों से गहनता से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वो वैसे ही घूमने के लिए उस कॉलोनी में गए थे। गाड़ी के नंबरों पर मिट्टी किसने लगाई है, उन्हें नहीं पता। गौतम कॉलोनी में ही जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का भी आवास है। इसको लेकर भी पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाह रही। फिलहाल तीनों युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है

  • गाड़ी के कागजात न मिलने के कारण पुलिस ने गाड़ी को इंपाउड कर लिया है।
  • थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि गाड़ी को इंपाउड कर लिया गया है।
  • तीनों युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
  • अगर इस मामले में किसी की लिखित में शिकायत मिली तो तीनों को पुन: पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।