मोबाइल में मिली वीडियो क्लिप से मची सनसनी
हिसार(sach kahoon) हिसार छावनी में सेना की जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। इनके मोबाइल फोन से छावनी के अंदर की वीडियो मिली है। तीनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द पुलिस को सौंपा जाएगा। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के मसाबी निवासी खालिद, मुजफ्फरनगर के शेरपुर निवासी महताब और रागिब के रूप में हुई है।
छावनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। पकड़े गए तीनों संदिग्ध भी ठेकेदार के जरिए मजदूरी करने छावनी में घुसे थे। जांच एजेंसियों ने शक के आधार पर 1 अगस्त को तीनों को पकड़ा। इनके मोबाइल में कैंट की वीडियो क्लिप मिली। वाट्सएप से जुलाई में पाकिस्तान भी फोन किया गया था।
पाक सेना के संपर्क में था महताब
आरोपितों में महताब मुख्य है। उसने एक भारतीय फोन नंबर पर कैंट क्षेत्र की वीडियो और फोटो बनाकर भेजी थी। आरोपित खालिद जांच एजेंसियों को बरगला रहा है। उसने जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिस नंबर पर वाट्सएप कॉल की थी वह पाक सेना के किसी शख्स का है।