सड़क हादसा: बच्चों से भरी जीप पलटी

Students, Injured, Road Accident, Rajasthan

तीन छात्राएं घायल

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले के गांव फेफाना के पास मंगलवार सुबह बच्चों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में जीप सवार तीन छात्राएं घायल हो गई। तीनों के मामूली चोटें आने की सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार गांव पदमपुरा व गुडिया की छात्राएं फेफाना के बालिका व आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत हैं।

वे हर रोज किराए की जीप में सवार होकर फेफाना गांव आती हैं। मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे जब उक्त जीप शांति ब्रिक्स र्इंट भट्टे के पास पहुंची तो इसी दौरान सामने से बाल विकास स्कूल नोहर की बस आई।

इस दौरान दोनों वाहन जब गुजरने लगे तो जीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई तथा खेत में पलटा खा गई। जीप में सवार पदमपुरा की तीन छात्राओं को मामूली चोटें आर्इं। तीनों छात्राओं को जीप चालक ने फेफाना के सरकारी हस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर मौके पर तीनों स्कूल का स्टाफ व अभिभावक पहुंच गए।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।