सिरसा (सुनील)। जिला की सीआईए डबवाली (Dabwali) पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर करीब ढाई लाख रुपए कीमत की एक किलो 160 ग्राम अफीम बरामद कर कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नंदराम पुत्र बालाराम निवासी गांव चांदखेड़ी, हड़मत सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी गांव मकड़ावन व कन्हैया पुत्र शिवलाल निवासी गांव चांदखेड़ी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:– कोई भी बच्चा ‘दो बूँद जिंदगी की’ पीकर ही अच्छा: डॉ. गांधी
पुलिस के अनुसार एएसआई (ASI) बजरंग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बीती रात्रि क्षेत्र के गांव मांगेंआना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान कार सवार तीन व्यक्ति आए और सामने पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगे। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर उक्त कार सवार तीनों लोगों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से एक किलो 160 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस (Police)ने कार तथा अफीम को कब्जे में लेकर पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उक्त अफीम मध्यप्रदेश प्रदेश क्षेत्र से लाई गई थी तथा उसे डबवाली तथा उसके साथ लगते पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।