अमृतसर में तीन तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो हेरोइन, हथियार बरामद

Amritsar
Amritsar अमृतसर में तीन तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ किलो हेरोइन, हथियार बरामद

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर में स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल (एसएसओसी ) ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसे विदेश से नियंत्रकों द्वारा संचालित किया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी दांडे, अमृतसर ग्रामीण और बलजीत सिंह निवासी छपा, तरनतारन के तौर पर हुई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने 17 दिसंबर, 2024 को पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस ने इनके पास से अब तक 1.4 किलोग्राम हेरोइन, 01 हैंड ग्रेनेड और 02 पिस्तौल बरामद की हैं। डीजीपी यादव ने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here