तीन को मारी गोली, युवक-युवती की मौत

Murder

शादी करने के लिए बुलाया था अदालत में

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। अदालत में विवाह करने जा रहे युवती सहित तीन को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात में एक युवती और युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और पीजीआई में उपचाराधीन है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया  पुलिस के अनुसार गांव कन्हेली निवासी पूजा की शादी झज्जर के गांव जटहेड़ी में हुई थी और पति से अनबन के चलते वह अपने मायके रह रही थी। इसी दौरान पूजा ने गांव बखेता निवासी रोहित के शादी करने का फैसला कर लिया। शादी को लेकर परिजन खुश नहीं थे, लेकिन पूजा नहीं मान रही थी।

जिसको लेकर युवती के परिजनों ने रोहित से संपर्क साधा और अदालत में विवाह करने को लेकर बुधवार दोपहर को रोहतक बुला लिया। रोहित अपने भाई मोहित व पूजा के साथ कार में सवार होकर दिल्ली बाईपास से अदालत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मोटर साईकिल पर युवती के पिता कुलदीप और उसके भाई ने कार को रुकवा लिया और कार रुकते ही तीनों पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से मोहित व पूजा की मौत हो गई, जबकि रोहित की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।