ट्रक ड्राईवर से छीनी थी 40 हजार के करीब नकदी
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। आॅटो रिक्शा में बैठी सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से आॅटो रिक्शा और 5000 की नगदी भी बरामद की गई। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके वीरवार उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से 2 दिन का रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है। एएसआइ सोना सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमृतसर के तरनतारन रोड की गली नंबर 5 निवासी रणजीत सिंह उर्फ बंटी, लुधियाना के बसंत नगर की गली नंबर छह में रहने वाले हनी तथा उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा निवासी राजेंद्र उर्फ राहुल के रूप में हुई है।
पुलिस ने एसबीएस नगर की गली नंबर 4 में रहने वाले विपन कुमार की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। अपने बयान में उसने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है। 13 मार्च को वह ट्रक का माल अनलोड करके अपने घर जा रहा था। पार्टी से मिली भाड़े की रकम भी उसकी जेब में थी। घर जाने के लिए वह आॅटो रिक्शा नंबर पीबी 10 एफवी 3844 पर सवार हो गया। शाम करीब 4:30 बजे जब वह शेरपुर चौक पहुंचा तो उतर कर वह आॅटो चालक को पैसे देने लगा। इसी दौरान आॅटो के पीछे बैठे युवक ने उसका पर्स छीन लिया पर्स में 39870 की नकदी थी। पर्स छीनने के बाद तीनों आरोपित आॅटो समेत वहां से फरार हो गए।