हत्याकांड के खुलासे में लगी पुलिस की तीन टीमें

Kairana News
Kairana News: हत्याकांड के खुलासे में लगी पुलिस की तीन टीमें

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव कण्डेला के युवक धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर की हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है। धर्मवीर का शव एक दिन पूर्व कैराना क्षेत्र के जंगल में खड़ंजे पर पड़ा मिला था। विगत मंगलवार को कोतवाली शामली क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर(35) का शव कैराना क्षेत्र के जंगल में खड़ंजे पर पड़ा मिला था। Kairana News

मामले की सूचना पर एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। जनपद प्रभारी प्रमोद बैंसला के नेतृत्व में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए थे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई सुंदर चौहान ने गांव के ही एक युवक पर हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए कोतवाली कैराना पर नामजद अभियोग पंजीकृत कराया था।

एएसपी शामली ने भी बेल्ट से गला घोंटकर युवक की हत्या की बात कही थी। हत्याकांड के खुलासे को कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है। वहीं, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि घटना के खुलासे को पुलिस टीमें निरन्तर प्रयासरत है। मुकदमें में नामजद कराए गए आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जहानपुरा में खेत पर पानी देने गए किसानों पर जानलेवा हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here