अवैध रूप से शराब बेचते तीन व्यक्ति काबू

Chandigarh News
Chandigarh News: सेना में भगौड़ा करार व्यक्ति गिरफ्तार, 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद

हिसार (सच कहूंँ न्यूज)। Hisar News: शराब बेचने वालो पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस ने अलग अलग जगह से तीन व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू कर 165 बोतल देसी शराब और 12 बोतल बीयर बरामद की है। हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने बरवाला से हांसी रोड स्थित चाचा भतीजा होटल के पास खड़े एक ट्रक की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को काबू किया। Hisar News

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गांव ढाणी बुखारी निवासी संदीप बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उक्त संदीप के कब्जे से प्लास्टिक के 6 कट्टे बरामद हुए। प्लास्टिक कट्टों में रखी गत्ता पेटियों से 72 बोतल शराब, 72 अद्दे और 148 पव्वे कुल 145 बोतल शराब और 12 बोतल बीयर बरामद हुई। Hisar News

इसके साथ ही थाना आदमपुर पुलिस ने गांव भोड़िया बिश्नोइया ड्रीम होटल के पास से गांव दौलतपुर, फतेहाबाद निवासी प्रदीप को 9 बोतल शराब और 12 क्वार्टर चौकी पुलिस ने 11 बोतल शराब सहित नेता कॉलोनी हिसार निवासी मुकेश उर्फ गोलू को काबू किया। Hisar News

यह भी पढ़ें:– प्राथमिकता बीजेपी, टिकट नहीं मिली तो भाजपा अपना देखें और मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा: रणजीत सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here