सादुलपुर के वार्ड 25 धीरू खां की ढाणी में षडय़त्रपूर्वक बरछी, कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला करने का आरोप, मामला दर्ज

Kurukshetra News
Kurukshetra News: लड़की की अधजली लाश का करवाया पोस्टमार्टम, डीएनए जांच करवाएगी पुलिस

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: सादुलपुर के धीरू खां की ढाणी में तीन लोगों पर बरछी व कुल्हाड़ी से मारपीट कर प्राण घातक हमला के आरोप का मामला सामने आया है। रविवार शाम चार बजे दी जानकारी के अनुसार एक युवक की गंभीर हालात होने के कारण उसे चूरू रैफर किया गया हैं। सादुलपुर के रफीक खान कुरेशी पुत्र हुसेन खां वार्ड नं. 25 धीरू खां की ढाणी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि दिनांक 26 नवम्बर 2024 को रात्री में लगभग 9.00 के लगभग उसकी पुत्रीया साबीर के घर से खाना खाकर अपने घर आ रही थी। Sadulpur News

आरोप है कि तभी रास्ते में दौलत बानो पुत्री असलम ने उसकी पुत्रीयों के साथ बतमीजी की। तभी अचानक उनके घर के आगे साबिर पुत्र लाल मोहम्मद हाजी, रमजान पुत्र लाल मोहमद हाजी, तोसीब पुत्र अखतर, अलताफ पुत्र असलम, दोलत बानो पत्नी असलम निवासीगण वार्ड 25 धीरू खा की ढाणी सादुलपुर व अयुब पुत्र बसीर जामा मजीद के पास एक राय होकर षडयन्त्र रचककर अपने हाथो में बरछी, कुल्हाड़ी, लाठी, डण्डे व सरीये लेकर आये व उनके उपर हमला कर दिया। जिससे उसके पुत्र मोहम्मद अलताफ के सिर में दो जगह साबीर ने बरछी की चोट मारी व उसके पुत्र मोहम्मद कैफ के सीर के सिर में भी बरछी की चोट साबीर ने मारी, जिस कारण लहुलुहान होकर उसके दोनों पुत्र जमीन पर गिर गये व

तभी मेरे भी बाई आंख के पास कनपछी की तरफ साबीर ने बरछी की चोट मारी व उसकी छाती पर कुल्हाडी की चोट अलताफ पुत्र असलम ने मारी। उक्त सभी लोगों ने षडयन्त्र रचकर उनके उपर प्राणघात हमला किया है। इस प्राणघातक हमले में उनके लगी गम्भीर चोटे आने के कारण उसके दोनो पुत्र को एवं उसे पास के निजी अस्पताल में लेकर गये तो उन्हें सरकारी अस्पताल में सादुलपुर में भेज दिया गया। जहां उसके एवं उसके पुत्र कैफ के टांके व पटिटया कर दी व उसके पुत्र अलताफ की हालात गंभीर होने पर उसे चूरु में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका पुत्र मौत व जिन्दगी के बीच जूझ रहा है। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– निजी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला