छतरपुर (एजेंसी)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते कार सवार महिला प्रोफेसर की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के राजामान सिंह विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ अश्वनी दीक्षित फाइन आर्ट विषय का प्रेक्टिकल लेने ग्वालियर से पन्ना आई थी।
रात्रि विश्राम खजुराहो में करने के बाद कल वे अपनी कार से ग्वालियर के लिए रवाना हुई तो उनके साथ तीन छात्र भी छतरपुर आने के लिए कार में सवार हो गए। कार जब खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, उसी समय कार का स्टेरिंग जाम हो गया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने की सीट पर बैठी 55 वर्षीय महिला प्रोफेसर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक मनीष, रीता और मुकेश घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।