साइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत और एक घायल | Bathinda News
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। रविवार को मौड़ मंडी के गांव थमनगढ़ के पास हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार दो लोगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना मौड़ पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर शवों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिए हैं। Bathinda News
मामले के जांच अधिकारी व थाना मौड़ के एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह जिले के गांव जीवन सिंह वाला निवासी सुरिंदर सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ अपनी आई-20 कार पर सवार होकर पटियाला से वापस अपने गांव जीवन सिंह वाला आ रहा था। जब वह मौड़ मंडी के गांव थमनगढ़ के पास पहुंचे, तो उसकी कार के आगे अचानक एक आवारा पशु आ गया, जिसे बचते हुए कार अंसतुलित हो गई। Bathinda News
अवतार सिंह ने बताया कि कार ने सड़क किनारे साइकिल पर सवार होकर जा रहे गांव थमनगढ़ निवासी गुरतेज सिंह और जसविंदर सिंह को रौंद दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद कार एक ट्रक से टकराते हुए खेतों में उतर गई और एक पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक सुरिंदर सिंह की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ कार में सवार उसकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रुप से घायल हो गई।
एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और कार में गंभीर हालत में पड़ी महिला को बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर मृतक के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई की गई है।