Electric Shock: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने ने झुलसे पिता-पुत्र सहित तीन लोग

Bhiwani News
Electric Shock: हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने ने झुलसे पिता-पुत्र सहित तीन लोग

हादसे में 17 वर्षीय अंशु की मौके पर मौत, गंभीर दो को रोहतक पीजीआई रेफर किया | Bhiwani News

भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: चरखी दादरी जिला के गांव मकड़ाना के खेतों में 11 हजार वोल्टेज बिजली लाईन की तार टूटने से एक बाईक सवार पिता-पुत्र उसकी चपेट में आ गए। जिससे अपने खेत में जा रहे पिता-पुत्र सहित तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में 17 वर्षीय अंशु की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर किया गया। गुस्साएं ग्रामीणों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाकर 152डी रोड़ जाम कर दिया तथा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम के चलते नारनौल-चंडीगढ़ हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। Bhiwani News

ग्रामीणों के जाम व गुस्से को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को हाईवे से उठवाकर दादरी के नागरिक अस्पला भेजा। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाई वोल्टेज तार टूटने की सूचना बिजली निगम को देने के बाद भी विभाग ने बिजली सप्लाई बंद नहीं की। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग उठाई। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– धरने-प्रदर्शनों के फेर में उलझे नेता, जिधर जाओ घेर लेते हैं आंदोलनकारी