ओढां। (सच कहूँ/राजू) सीआईए डबवाली ने गांव बडागुढ़ा से एक महिला सहित तीन लोगों को 1 किलो अफीम सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान गांव रकसी जिला चत्तरा (झारखंड) निवासी प्रदीप यादव व गीता देवी तथा गांव भादड़ा निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ बडागुढ़ा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:– ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में एक की मौत, 9 घायल
बडागुढ़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से गीता देवी व राजेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि प्रदीप यादव को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। सीआईए प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस ने खास सूचना के आधार पर आरोपियों को बडागुढ़ा क्षेत्र से काबू किया गया है। सूत्रों के मुताबिक झारखंड निवासी प्रदीप यादव की भादड़ा निवासी राजेश के साथ पहले से जान-पहचान थी। इसी के चलते उसने उससे अफीम मंगवाई थी।
किसी को जल्दी से संदेह न हो इसके लिए प्रदीप यादव महिला गीता देवी को पैसे का लालच देकर अपने साथ लाया था। पुलिस ने दोनों को काबू करते हुए पूछताछ की तो उन्होंने राजेश को अफीम देने की बात स्वीकार की। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी धर लिया। बडागुढ़ा थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने बताया कि आरोपियों में से प्रदीप को रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह इससे पहले क्षेत्र में किन-किन लोगों को सप्लाई दे चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।