भीलवाड़ा जिले में दो हादसों में तीन लोगों की मौत

Sonipat News
सांकेतिक फोटो

भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में दो अलग अलग हादसों में दो श्रद्धालुओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के परा गांव में गुरुवार रात बालाजी के मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल के कार की चपेट में आ जाने से रामदेवरा जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक गंगरार एवं एवं मंगरोप के रहने वाले थे जिनमें छोटू एवं रतन शामिल हैं। ये दोनों मोटरसाइकिल से रामदेवरा मंदिर में दर्शन के लिए अपने गांव से रवाना हुए थे।

एक अन्य हादसे में जिले के पुलिस लाइन के पास शिवनगर के रहने वाले गणपत चंदेरिया से भीलवाड़ा आ रहा था कि गुरुवार रात डेट रेलवे स्टेशन के पास पीछे आ रहे एक ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। गणपत रेलवे का कर्मचारी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।