बुलढाणा। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में आज यानि मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार खामगांव-नांदुरा हाईवे पर आमसारी फाटा के पास एक मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस और ईंटों से लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और करीब 20 लोग घायल हो गए। Maharashtra Accident
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस मध्य प्रदेश परिवहन निगम की है। बस और ईंटों का परिवहन करने वाले ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की रफ्तार तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद कांच के टुकड़े सड़क पर गिर गए। सड़क पर ईंटें बिखरी गईं। घायल यात्रियों की चीख-पुकार और हंगामे से इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है। Maharashtra Accident
Lucknow Hospital Fire:लखनऊ के एक अस्पताल में आग का तांडव, हर तरफ मची चीख-पुकार