झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: झज्जर सांपला मार्ग स्थित जोंधी रामपुरा गांव के पास ट्रैक्टर और पिकअप गाड़ी की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत और पांच लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। Jhajjar News
गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवाया। जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश से पिकअप गाड़ी में सवार होकर 21 प्रवासी मजदूर झज्जर के गांव जहाजगढ़ में मेहनत मजदूरी का काम करने आ रहे थे। झज्जर के नजदीक यह दु:खद हादसा हो गया। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय क्रांति पत्नी अमर सिंह, 50 वर्षीय मुख्तियारी पत्नी बहादुर और 13 वर्षीय कनक पुत्री बहादुर के रूप में हुई है। Jhajjar News
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान हरपाल पुत्र अमर सिंह, नरेश पुत्र होरीलाल, राजकुमारी पत्नी नरेश, अंशु पुत्र नरेश, संजीव पुत्र होरीलाल और कुसुम पत्नी हरपाल गांव कानूधामपुर जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। एसीपी गुलाब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर सांपला मार्ग पर पिकअप गाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है। जिसमें तीन की मौत हुई है और 5 से 6 लोग घायल है और पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस हमेशा से एससी, एसटी, ओबीसी की एकता की घोर विरोध रही है: पीएम मोदी