गुरुग्राम के इफको चौक पर करंट लगने से तीन की मौत

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास गिरे इसी पेड़ से तार टूटने व हादसा होने की पुलिस कह रही बात।

गुरुग्राम (सच कहूँ/ संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बुधवार की बरसात आफत बनकर बरसी। बरसात के कारण लगे बिजली कट के कारण जहां कई घंटों तक मिलेनियम सिटी में बिजली गुल रही, जिस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी वहीं गुरुग्राम के इफको चौक पर पेड़ गिरने से बिजली की तार टूट गई, जिस कारण करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। बिजली कट लगने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री व बिजली निगम को सोशल मीडिया पर टैग कर अपनी समस्या सांझा की। Gurugram News

उधर बरसात के बीच ही सबसे बुरी घटना यह हुई कि बिजली के करंट से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति कंपनी में क्वालिटी इंजीनियर था। Gurugram News

जानकारी के अनुसार इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार की रात को हुई बरसात से पानी भरा हुआ था। वहां से इफको चौक मेट्रो स्टेशन पार करके 3 लोग अपने घर लौट रहे थे। वहां फुटपाथ किनारे स्ट्रीट लाइट की खुली तारें थी। उन तारों की चपेट में तीनों लोग आ गए और करंट से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने तेज हवा व बरसात में एक पेड़ टूटकर गिरने व हाइटेंशन लाइन टूटने को इस हादसे का कारण बताया। Gurugram News

हादसे में मृतकों में एक मृतक जयपाल निवासी नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ कोरिया की कंपनी में ड्राइवर बताया जा रहा है। अन्य दो मृतक यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनमें वसी उजमा मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी में क्वालिटी इंजीनियर था। उनके परिजनों का आरोप है कि सड़क किनारे बिजली की खुली तारें बिजली निगम की लापरवाही को दर्शा रहा है। मृतकों के परिजनों ने बिजली निगम, पुलिस व प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए मुआवजा व कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– पंचकुला-कलानौर नेशनल हाईवे में धंसा ट्रक, मशीनों की मदद से निकाला