जालंधर(सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में जालंधर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव के तहत जिले के विर्क गांव में तीन कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमितों की अस्पताल से सुरक्षित घर वापसी के बाद स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रही है। गांव वासियों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद किया है। उल्लेखनीय है कि शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले के बलदेव सिंह के संपर्क में आये हरजिन्द्र सिंह, बलजिन्द्र कौर हरदीप सिंह एक ही परिवार के सदस्य हैं। फिल्लौर के एसडीएम डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि उनके साथ सीएचसी बड़ा गांव के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति फोकेला ने कोरोना वायरस के संपर्क में रहे लोगों की पहचान करने, समय पर जिला अस्पताल में टेस्ट जांच के लिए भेजने से ही पूरी स्वास्थ्य टीम और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संपर्क में आए सभी 29 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई और अब एक ही परिवार के केवल एक सदस्य का इलाज चल रहा है और आने वाले कुछ दिनों में उसके भी घर लौटने की संभावना है। डॉ. कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम डॉ मोहित चन्द्र, डॉ ममता गौतम, डॉ. हरप्रीत कौर, आरबीएसके डॉ बलजिन्द्र, डॉ तनु और डॉ वरूण की एक टीम ने रोजाना सर्वेक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि वायरस परिवार के बाहर न फैले। इसके अलावा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अवतार सिंह और कुलदीप वर्मा ने कोरोना वायरस के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर उनकी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में स्थानीय एएनएम सुश्री शशि बाला गांव के प्रत्येक घर में गयीं, जिसकी आबादी लगभग पांच हजार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।