मोगा (सच कहूँ/विक्की कुमार)। Moga News: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की हिदायतों के अनुसार शुक्रवार को सैशन डिवीजन मोगा में 3 नई अदालतों की शुरूआत की गई। पिछले साल प्रभजोत कौर, परमिन्दर कौर व मनप्रीत कौर ने अपनी पीसीएस ज्यूडिशियल की परीक्षा पास करने उपरांत सैशन डिवीजन मोगा में अपनी एक वर्ष की ट्रेनिंग की शुरूआत की थी। इस ट्रेनिंग के मुकम्मल होने के बाद आज प्रभजोत कौर ने सब डिवीजन निहाल सिंह वाला में, परमिन्दर कौर व मनप्रीत कौर ने मोगा में बतौर सिविल जज (जूनियर डिवीजन)-कम-ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट फस्ट क्लास के तौर पर अपनी ड्यूटी की शुरूआत की है। Moga News
मोगा में नई अदालतों की शुरूआत जिला व व सैशन जज मोगा सरबजीत सिंह धालीवाल, स हरजीत सिंह, अतिरिक्त जिला व सैशन जज, बिशन सरूप अतिरिक्त जिला व सैशन जज मोगा व गुरिन्द्र सिंह मुख्य प्रबंधकीय अधिकारी कम सुपरडैंट ग्रेड-1, सैशन डिवीजन मोगा द्वारा करवाई गई व नए ज्वाईन किए जज साहिबानों को शुभकामनाएं व बधाईयां दी। सरबजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि वह बहुत ही जिम्मेवार पद पर पहुंचे हैं, इसलिए आमजन को अधिक से अधिक पारदर्शिता से ज्यूडीशियल सेवाएं मुहैया करवाई जाएं और इनमें देरी बिल्कुल भी न की जाए। Moga News
यह भी पढ़ें:– स्कूली विद्यार्थियों पर लगेंगे नोडल अधिकारी, हर विद्यार्थी पर होगी नजर