मेडिकल स्टोर संचालक से तीन बदमाशों ने की लूट

Hisar News
Looting : मेडिकल स्टोर संचालक से तीन बदमाशों ने की लूट

रोका, डंडो से पीटा और 33 हजार लूटकर हुए फरार | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar Crime News: गांव मदनहेड़ी के पास मेडिकल स्टोर संचालक के साथ रात के अंधेरे में मारपीट कर लूटपाट की घटना सामने आई है। लूट व मारपीट की घटना को लुटेरों ने तब अंजाम दिया जब मेडिकल स्टोर संचालक रात को अपने घर जा रहा था। बास थाना पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गांव पुट्ठी समैण निवासी हरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पिछले 14 साल से गांव मदनहेडी में मेडिकल स्टोर चलाता है। Hisar News

18 जून की रात करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर गांव मदनहेडी से गांव पुट्टी की तरफ जा रहा था। जब वह रामफल के खेत के पास पहुचा तो पीछे से गांव मदनहेड़ी की तरफ से बाइक सवार तीन युवक आए, जिनके हाथों में डंडे थे। तीनों युवकों ने कपडे से मुंह ढ़क रखे थे। उन्होंने पीछे से मेरी स्कूटी में टक्कर मारी और वह टक्कर लगने से सडक के साथ में स्कूटी सहित गिर गया। तीनों युवकों ने गिरते ही डंडों से उसको पीटना शुरू कर दिया। जिससे उसके हाथ व घुटने पर चोट लगी। फिर एक युवक ने मेरी जेब से जबरदस्ती 33 हजार रुपए निकाल लिए और एक युवक ने मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। Hisar News

फिर सामने से किसी व्हीकल की लाइट पड़ी तो तीनों आरोपी अपनी बाइक पर मदनहेड़ी की तरफ फरार हो गए। उसी समय खेतों की तरफ से संदीप आ गया। संदीप ने प्रदीप सरपंच के पास फोन कर दिया तो उसी समय प्रदीप सरपंच वहां आ गया। सरपंच ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। उसी समय पुलिस मौके पर आ गई। जिन्होंने उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से उसे हिसार रेफर कर दिया। मामले में बास थाना पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू की है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– पीआरटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात पड़ रही ‘महंगी’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here