Kalanwali Gadrana Murder Case: हरियाणा कालावांली के देवेंद्र उर्फ गगू मर्डर केस के 3 बदमाश पीलीबंगा से काबू

Hanumangarh News

Kalanwali Gadrana Murder Case: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा थाना पुलिस के सहयोग से हरियाणा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को हरियाणा की गैंग के तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता मिली है। हरियाणा के कालांवाली में हत्या की वारदात के बाद यह तीनों बदमाश पीलीबंगा थाना क्षेत्र में आकर छुप गए। गौरतलब है कि विगत 10 जून को कालांवाली थाना क्षेत्र के गांव गदराना में अलसुबह अपने पालतू कुत्ते के साथ सैर पर निकले देवेंद्र उर्फ गगू का मर्डर हो गया। करीब 10-12 बदमाशों ने देवेंद्र उर्फ गगू को घेरकर हत्या कर दी। Hanumangarh News

2 लोडेड पिस्टल बरामद, वारदात के बाद पीलीबंगा में छुपे थे बदमाश

बताया जा रहा है कि गैंगवार और पुरानी रंजिश के चलते गगू का मर्डर हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर हरजिंदर सिंह उर्फ गोलू निवासी तख्तमल ने ली। मृतक देवेंद्र उर्फ गगू कालांवाली के दीपू जग्गा ग्रुप का मैंबर था। करीब एक साल पहले जनवरी माह में दीपक उर्फ दीपू का देसुमलकाना रोड पर मर्डर हुआ था। दीपू का मर्डर गांव तख्तमल के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह उर्फ जग्गा ग्रुप ने किया था। गगू के मर्डर का आरोप भी इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह के गैंगस्टर बेटे हरजिंद्र सिंह उर्फ गोलू व उसके साथियों पर लगा। पुलिस ने इस संबंध में थाना कालांवाली, जिला डबवाली, हरियाणा में हत्या और आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया।

एजीटीएफ की ओर से एसएसपी सिरसा (हरियाणा) के साथ आरोपी के बारे में जानकारी साझा की गई। शुक्रवार को हरियाणा एजीटीएफ ने आरोपी हरजिन्द्र सिंह उर्फ गोलू पुत्र जगसीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी तख्तमल सिरसा हरियाणा और उसके दो साथियों गुरदीप सिंह उर्फ गगी पुत्र तोतीसिंह निवासी गदराना कालांवाली डबवाली हरियाणा और हरजिन्द्र सिंह उर्फ जिन्द्र पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सिरसा हरियाणा को पीलीबंगा थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक 30 बोर और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। तीनों बदमाशों को पकड़वाने में पीलीबंगा पुलिस थाना के कांस्टेबल रमेश कुमार डेलू व साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल अरविंद सिहाग की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

ताऊ के लडक़े ने ही किया था चचेरे भाई की हत्या का प्रयास, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here