जयपुर। राजस्थान में जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में कल एक पैट्रोल पम्प संचालक की हत्या करके सात लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीनों बदमाशों को पुलिस ने वारदात के 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बदमाश पूर्वान्ह करीब 11 बजे पैट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता को गोली मारकर उनसे सात लाख रुपये लूटकर नागौर की ओर चले गये। रात में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नागौर के लूणसरा गांव के पास एक इनोवा कार को पकड़ा और उसमें सवार चेतन, गौतम, अभय और वाहन चालक पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा लूणसरा गांव में एक बदमाश टीपी चौधरी से किराये पर लिया था। इसकी एवज में उन्होंने चौधरी को एक लाख रुपये दिये। वारदात के बाद वे गोकुलपुरा पहुंचे जहां उन्होंने इनाेवा किराये पर ली और नागौर लिये रवाना हो गये। इनाेवा चालक पवन यादव को भी फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कल पूर्वान्ह करीब 11 बजे कूकरखेड़ा मंडी के पास पैट्रोल पम्प संचालक निखिल गुप्ता सात लाख रुपये बैंक पहुंचे जहां कार से उतरते ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और उन्होंने गुप्ता से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। गुप्ता ने प्रतिरोध किया तो एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी और रुपये लूटकर फरार हाे गये। गुप्ता को कांवटिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।