बुल्गारिया में बस दुर्घटना मामले में तीन मंत्री बर्खास्त

Bulgaria

सोफिया (एजेंसी)। बुल्गारिया (Bulgaria) के प्रधानमंत्री बोक्यो बोस्सिोव ने एक बस दुर्घटना को लेकर शुक्रवार को तीन मंत्रियों को यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया कि जनता के विरोध के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों को किसी-दुर्घटना की स्वयं नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बर्खास्त मंत्रियों में परिवहन मंत्री ईवायलो मोस्कोव्स्की, क्षेत्रीय विकास मंत्री निकोले ननकोव और आंतरिक मंत्री वेलेंटीन रादेव शामिल हैं। रादेव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां स्वीकार करते हैं और इसलिए इस्तीफा दिया है। हम इस तरह की दुर्घटनाओं को टालने के लिए समुचित प्रबंधन नहीं कर सके।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम बुल्गारिया में शनिवार को बस के सड़क पर पलटकर खाई में गिर जाने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। समीपस्थ शहर स्वोगे में सैंकड़ों नागरिकों ने प्रदर्शन किया और सड़कों के सुधार कार्य करवाये जाने के लिए अधिकारियों से अपील की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।