शोपियां: मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

three-militant-heaps-in-encounter

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान (three-militant-heaps-in-encounter)सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंवादी मारे गए जिसमें एक हिजबुल मुजाहिद्दीन का शीर्ष कमांडर था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर इमाम साहिब शोपियां में तड़के संयुक्त तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के एक खास क्षेत्र की ओर बढ़ने पर वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलायी जिससे दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान भी घायल हो गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और बारुद बरामद किए गए।
सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान लतीफ टाइगर के रूप में हुई है जो हिजबुल मुजाहिद्दीन के बुरहान वानी समूह का अंतिम सदस्य था। इसके अलावा अन्य दो आतंकवादियों की पहचान तारीक मौलवी और शरीक अहमद के रूप में हुई है। तीनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य थे।

शोपियां में झड़पों में कई घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में कईं लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर फैलने के बाद शोपियां में पूरी तरह से बंद का माहौल रहा जबकि अवंतिपोरा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां में अलग-अलग जगहों खासकर शहरों में विशेष रूप से युवा सड़कों पर उतरे और सुरक्षा बलों तथा पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।