कोटा में विषाक्त भोजन से तीन मानसिक विमंदितों की मौत

Hanumangarh News
जहरीले जानवर के काटने से किसान की मौत

कोटा (एजेंसी)। राजस्थान के कोटा में हवाई अड्ड़ा के पास स्थित पॉलिटेक्निकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित अपना घर आश्रम में आज दो महिलाओं सहित तीन मानसिक विमंदित लोगों की विषाक्त भोजन के सेवन से मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर ओ पी बुनकर, एडीएम बृजमोहन बैरवा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल सहित आला अधिकारी आज मौके पर पहुंचे और वहां स्थिति का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर के अनुसार महिला और पुरुषों को रविवार को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। एक के बाद एक पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कोटा मेड़िकल कॉलेज के संलग्न अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज तडके तीन व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में मुन्नी बाई (37), सुदेवी (36) और दिलीप (51) शामिल है। इनकी मौत की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अभी विस्तार से जानकारी निलना बाकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।