ग्रुप ‘डी’ में नौकरी के नाम पर ठगे तीन लाख

Cheating

जल्द ही नौकरी दिलवाने का दिया था आश्वासन (Cheating)

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। नौकरी दिलवाने के नाम पर (Cheating) एक व्यक्ति ने महिला से तीन लाख रुपये हड़प लिए। गाँव महलावाली निवासी सुमन रानी ने सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस वर्ष एचएसएससी द्वारा गु्रप ‘डी’ की वेकेंसी निकाली गई थी। इस दौरान उनके रिश्तेदार प्रेम नगर दिल्ली निवासी कमल कुमार ने उसे कहा कि उसकी नेताओं व अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। वह उसे गु्रप ‘डी’ में नौकरी दिलवा देगा। इस दौरान आरोपी ने उससे नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की मांग की।

  • सुमन ने दो लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर करा दिए
  • और एक लाख रुपये उसने आरोपी को कैश दे दिया।
  • उसने जल्द ही नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया।
  • लेकिन उसके बाद न तो नौकरी लगी और न ही उसने उसके पैसे वापस किए

उसने जब पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने परेशान होकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के िालाफ धारा 420 व 506 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।