पिस्तौल से मारने की बात कह छीना पर्स व नकदी से भरा बैग (despoil)
हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। फाइनेंस की मंथली किश्त एकत्रित कर बाइक पर लौट रहे (despoil) फाइनेंस कम्पनी के दो कर्मचारियों के साथ शुक्रवार रात लूट हो गई। दो बाइक पर सवार होकर आए चार अज्ञात जनों ने फाइनेंस कम्पनी कर्मचारियों से करीब तीन लाख रुपए लूट लिए। साथ ही दोनों पर लाठियों से वार भी किए। एक जने का मोबाइल लाठी मारकर तोड़ दिया। लूट का शिकार हुए कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। मामला जिले के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र का है।
- अज्ञात जनों के खिलाफ टिब्बी पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- किशन सिंह (22) पुत्र रतनसिंह राजपूत निवासी लधासर तहसील रतनगढ़ चूरू ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया।
- वह फुलर्टन इण्डिया क्रेडिट कम्पनी लिमिटेड (ग्राम शक्ति) में कार्यरत है।
उक्त कम्पनी में वसूली के कार्य पर कार्यरत है।
- यह कम्पनी ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस का काम करती है ।
- ग्रामीण महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें रोजगार चलाने के लिए फाइनेंस पर रुपए उपलब्ध करवाती है।
- कम्पनी मंथली किश्तों के हिसाब से पैसे वापस वसूल करती है।
- वह उक्त कम्पनी में वसूली के कार्य पर कार्यरत है।
- हनुमानगढ़ जंक्शन अपने ब्रांच कार्यालय में अपनी मोटर साइकिल पर रवाना हुआ।
उसके साथ सद्दाम खान पुत्र अमरदीन खान निवासी अलीपुर तहसील भुसावर जिला भरतपुर था। सद्दाम खान भी उसके साथ कार्यरत है। जब वे पीरकामड़िया गांव से करीब चार किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ जंक्शन रोड पर पहुंचे तो दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए चार जनों ने उनकी बाइक का रास्ता रोक लिया। उनके पास पिस्तौल व लाठियां थी। उन्होंने उनकी मोटर साइकिल गिरा दी तथा कहने लगे कि पिस्तौल निकालो और इन्हें गोली मारकर इनके पैसे निकाल लो। मोटर साइकिल से गिरते ही उन्होंने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में रखे 10 हजार रुपयों के अलावा बैग में रखे मंथली किश्त वसूली के 2 लाख 70 हजार रुपए छीन लिए।
आरोपितों ने उसका मोबाइल लाठी मारकर तोड़ दिया।
उसकी टांग पर लाठी से वार किया। वहीं सद्दाम की टांग, पीठ व हाथों पर लाठियों से कई वार किए। इससे वे दोनों घबरा गए। दो बाइक पर सवार होकर आए चारों जने उसका पर्स व बैग छीनकर हनुमानगढ़ की तरफ फरार हो गए। आरोपित जिन मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए थे उन दोनों के नम्बर प्लेट नहीं थी। एक मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स लाल रंग की जबकि दूसरी पुरानी होने के कारण उसका अंदाजा नहीं लगा पाए। पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी कर्मचारियों की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जनों के खिलाफ भादंसं की धारा 341, 323, 382, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।