उठाव के अभाव में तीन लाख का गेंहू स्वाह

three lakh ganu sahah

 आग बुझाते समय दमकल से सैंकड़ों क्विंटल गेहूं भीगा

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यमल। टाऊन की धानमण्डी स्थित श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर के सामने मंगलवार दोपहर को कनक से भरे थेलों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही तीन लाख रुपए गेंहू स्वाह हो गया। आग पर काबू पाने के लिए मंगवाई गई दमकल से सैंकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया। गेहूं का उठाव धीमा होने के कारण व्यापारियों ने एफसीआई की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एफसीआई अधिकारियों का घेराव कर रोष जताया। जानकारी के अनुसार दुकानों के आगे गेहूं के थैले पड़े हैं। इनका उठाव किया जाना है। एफसीआई अधिकारियों ने गेहूं के उठाव जल्द करने का आश्वासन दिया तो व्यापारी शांत हुए। इस मौके पर इस मौके पर फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष सिंगला, सचिव रमन सर्राफ, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कन्दोई, रामलाल किरोड़ीवाल, अशोक नागपाल आदि मौजूद रहे।
टाऊन की धानमण्डी स्थित श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर के सामने कनक से भरे थेलों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही तीन लाख रुपए गेंहू स्वाह हो गया। आग पर काबू पाने के लिए मंगवाई गई दमकल से सैंकड़ों क्विंटल गेहूं भीग गया। गेहूं का उठाव धीमा होने के कारण व्यापारियों ने एफसीआई की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एफसीआई अधिकारियों का घेराव कर रोष जताया। जानकारी के अनुसार दुकानों के आगे गेहूं के थैले पड़े हैं। इनका उठाव किया जाना है। एफसीआई अधिकारियों ने गेहूं के उठाव जल्द करने का आश्वासन दिया तो व्यापारी शांत हुए। इस मौके पर इस मौके पर फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष सिंगला, सचिव रमन सर्राफ, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कन्दोई, रामलाल किरोड़ीवाल, अशोक नागपाल आदि मौजूद रहे।

अवशेष जलाने पर तुड़ी व बंछटी बनी राख

सादुलशहर। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कस्बे के निकटवर्ती गांव 4 एसडीएस में अचानक खेत में पड़ी बन्छटीयां व तुड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पोहचकर फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया। जिससे जानी नुकसान से बचाव हो गया।
फायर ब्रिगेड प्रभारी रविकांत ने बताया कि चक 4 एसडीएस चमारखेड़ा निवासी सुरजीत सिंह जाति कुम्हार के खेत में लकड़ियों व खेत में पड़ी तुड़ी में आग लग गई। फायर ब्रिगेड सादुलशहर द्वारा समय पर पहुंचकर फायरमैन रमेश टाक व सतीश कुमार ने आग पर काबू पाया, लेकिन फिर भी बचाव करते करते 1 ट्राली लकड़ी व 1 ट्राली तूड़ी जल कर राख बन गई। आग लगने का कारण पड़ोसी के खेत में गेहूं का बचा हुआ अवशेष जलाने का बताया जा रहा है गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।