सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। झज्जर में चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए लाखों रूपए की चोरी (Stealing) की घटना को अंजाम दे डाला। इस बार चोरों ने निशाना किसी और को नहीं बल्कि उस किसान को बनाया जोकि अपनी सरसों की फसल बेचकर पैसे लाया था और वह पैसे उसने जमीन बंटाई का पैसा उतारने के लिए ही अपने घर में रखे थे। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था और चोरों ने इसी बात का फायदा उठाते हुए चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। चोर गली में लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
यहां तीन चोर एक बाइक पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं और बाद में वे बड़ी ही चालाकी से घर में घुसकर चोरी (Stealing) की वारदात को अंजाम दे गए। किसान संजय के अनुसार चोरों ने घर में रखे तीन लाख रूपयों के अलावा करीब 15 लाख रूपए के सोने के जेवरात और कई किलो चांदी पर भी हाथ साफ कर दिया। चूंकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से चोरों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते डीएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का पता लगा लेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।