सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत के लाठ गांव में सड़क के नीचे खुदाई कर पानी की पाइप लाइन बिछा रहे तीन मजदूरों की मिट्टी के धसने से उसमें दबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लाठ गांव में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। गांव का एक किसान बीती रात को तीन मजदूरों की मदद से सड़क की खुदाई कर पानी की पाइप लाइन को नलकूप से दूसरे खेत की ओर ले जाने का काम कर रहा था। कई घंटे तक काम करने के बाद आज तड़के सड़क का मिट्टी धंस गई और तीन मजदूरों के ऊपर गिर गई। मिट्टी के नीचे दबने से तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को मिट्टी के नीचे से निकालकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- मृतकों की पहचान मुकेश, अजीत तथा प्रदीप के रूप में हुई है।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- जांच में सामने आया की किसान बगैर कोई सुरक्षा उपाय किए खुदाई का काम करवा रहा था।
- नागरिक अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।