तीन कापे, एक गंडासा व एक छुरा बरामद, पांच गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

जंक्शन पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल चन्द्रभान के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार तडक़े गश्त के दौरान श्रीगंगानगर अण्डरपास के पास अजय (24) पुत्र गोपीराम भाट निवासी सेक्टर 12, वार्ड नौ, जंक्शन को धारदार कापा सहित गिरफ्तार किया। आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की जांच एएसआई राजेन्द्र कुमार कर रहे हैं। गोलूवाला पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने टीम के साथ गश्त के दौरान रोही 22 जेआरके में ढाणी बल्ला धेतरवाल के नजदीक जेआरके नहर के बायां पटड़ा पर कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार पुत्र रमेश ओड निवासी गोलूवाला निवादान को कापा सहित गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। Hanumangarh News

अनुसंधान एएसआई विजय सिंह कर रहे हैं। टाउन पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने टीम के साथ गश्त के दौरान बाइपास रोड स्थित दशहरा ग्राउंड के पास किशन (20) पुत्र राजा साहनी निवासी वार्ड 45, टाउन को बिना लाइसेंस/परमिशन के कापा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर कापा बरामद किया। जांच एएसआई दलीप सिंह कर रहे हैं। टिब्बी पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल सांवरमल ने टीम के साथ गश्त के दौरान रोही चन्दूरवाली में चन्दूरवाली चौराहा पर कार्रवाई करते हुए सरजीत सिंह (40) पुत्र सेवाराम बावरी निवासी चन्दूरवाली को सार्वजनिक स्थान पर छुरा लहराते हुए गिरफ्तार किया।

जांच एएसआई शिवनारायण कर रहे हैं। वहीं तलवाड़ा झील पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल रेवन्तराम टीम के साथ गश्त के दौरान रोही तलवाड़ा झील में जीजीआर नहर के पटड़ा पर पहुंचे तो वहां एक युवक गंडासा लेकर घूमता नजर आया। पुलिस ने गंडासा बरामद कर मौके से गुरभेज सिंह उर्फ भेजा (24) पुत्र गुरप्रीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड एक, तलवाड़ा झील को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। तफ्तीश एएसआई राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द की गई है। Hanumangarh News

गवाही देने की रंजिश के चलते शराब ठेका सेल्समैन व उसके साथी पर हमला