रोम। लंबे समय से लू का प्रकोप झेल रहे उत्तरी इटली में भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई और इसके कारण हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बेल्जियम के 41 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल हैं।
तंबू पर पेड़ गिरने से मौत
पूर्वाेत्तर क्षेत्र फकुली के ट्रैमोंटिना घाटी में रेनबो गैदरिंग नामक काउंटर-कल्चरल ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए बने एक तंबू पर एक पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। डोलोमाइट्स में मार्जिया त्योहार के दौरान तेज हवाओं के चलते एक और पेड़ उखड़कर गिर गया जिससे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। उसी क्षेत्र के मारमोलादा में पहाड़ी रास्ते पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई। स्कीइंग के लिए मशहूर पर्यटन स्थल कोर्टिना डीएमपेजो के बाहरी क्षेत्र में कल मौसम जनित घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।