अफगानिस्तान में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

firing in Afghanistan

(Firing in Afghanistan)

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को गोलीबारी में लोगार प्रांतीय परिषद के एक सदस्य और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई ओर एक अन्य घायल हो गया। काबुल पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरमर्ज ने बताया कि समीप के क्षेत्र सईद नूर मोहम्मद शाह मीना में हुई गोलीबारी में लोगार प्रांतीय परिषद के एक सदस्य नासिर गैरात और उनके दो सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और उनका वाहन चालक घायल हो गया। बंदूकधारी गोलीबारी करने के बाद मौके से फरार हो गये।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले शनिवार को गजनी प्रांत के गजनी शहर में एक स्थानीय अधिकारी और नागरिक-समाज कार्यकर्ता हमजा गफारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। (Firing in Afghanistan) संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार 2019 में अफगानिस्तान में संघर्ष संबंधी घटनाओं में 3,400 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है और 6,900 अन्य घायल हुये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।